Add To collaction

देखो इन मधुमक्खियों को

देखो इन मधुमक्खियों को जो सूरन के फूलों पर रहती है जो ना तो सुंदर है और ना ही खुशबूदार है फिर भी इन्हें यही पसंद है यही इनकी दुनिया है
यह मधुमक्खियां इन फूलों के पत्तों पर अपना पांव रगड़ कर ताऊ मार रही है और बढ़ा ईठला रही है क्योंकि यह ऐसे देश में रहती है जहां गुलाब जैसे फूल है ही नहीं अब इन्हें कौन समझाए इस संसार में इससे भी सुंदर और मीठे रस वाले फूल होते हैं
इन मधुमक्खियों की तरह ही कुछ इंसान भी होते हैं जिन्हें इन्हीं की तरह जीने की आदत हो गई है मधुमक्खियों का जीवन तो केवल 45 दिनों का होता है इसीलिए वह  भ्रमण नहीं कर सकती पर मनुष्य की स्थिति इससे बिलकुल विपरीत है मनुष्य के पास में विवेक है साहस है भाषा है सभ्यता है संस्कृति है और सबसे अनोखी बात मनुष्य संसार का सर्वश्रेष्ठ जीव है

#चेतनश्रीकृष्णा
#मैंलेखकहूं
#ChetanShriKrishna
#मेंलेखकहूँ

7247089224

   21
7 Comments

Suryansh

08-Sep-2022 10:42 PM

बहुत ही उम्दा

Reply

Wahhh Superr से भी बहुत बहुत uperr

Reply

Seema Priyadarshini sahay

04-Jun-2022 06:06 PM

बहुत खूबसूरत

Reply